सौम्या तिवारी के नेतृत्व में महिला 23 वर्ष आयु समूह के एक दिवसीय ट्राफी मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल मैच में वी एस नेस्ट ग्राउंड चेन्नई में 13 फ़रवरी को मध्य प्रदेश और बंगाल में भिड़ंत होगी। सीरीज में मध्य प्रदेश ने अपना पहला मुकाबला चंडीगढ़ के विरुद्ध 9 विकेट से जीता था, दूसरे मुकाबले में बिहार को 59 रनों से पराजित किया, तीसरे मुकाबले में हिमाचल प्रदेश के हाथों 25 रनो से पराजित हुई , चौथे मुकाबले में महाराष्ट्र को 6 विकेट से पराजित किया, पांचवें मुकाबले में आसाम को 154 रनों से पराजित कर ग्रुप सी में 18 पॉइंट के साथ टॉप पर है।