अरेरा बनी अंडर 12 चैंपियन

विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर 12 विधायक ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच अरेरा और अंकुर अकादमी के बीच खेला गया अरेरा ने टॉस जीतकर निर्धारित 40 ओवर्स में 9 विकेट्स खोकर 234 रन बनाए। अरेरा के विराट शर्मा ने 61 युवराज बुंदेला ने 45 केतन ने 23 रनों की पारी खेली। अंकुर से 43 रन अतरिक्त दिए गए। गेंदबाजी में सोहन और वत्सल ने 2-2 मोहक और और कबीर ने 1-1 विकेट्स लिए और 3 रन आउट हुए।
जवाबी पारी में अंकुर अकादमी निर्धारित 40 ओवरों 6 विकेट्स खोकर 212 रन बना सकी और और अरेरा अकादमी 22 से मैच जीत कर चैंपियन बनी। अरेरा की ओर से इरनवीर सिंह ने 2 रूद्राक्ष और केतन 1-1 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच विराट शर्मा बने। युवराज बुंदेला को प्रतियोगिता का श्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार दिया गया।
मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट विकेटकीपर -मेधांश उईके
बेस्ट बॉलर – अर्जुन
बेस्ट फील्डर – वंश बाथम
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण माननीय विश्वास सारंग, खेल एवं सहकारिता मंत्री मध्य प्रदेश द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम का संचालन पंकज सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर अरेरा एवं अंकुर के मुख्य प्रशिक्षक सुरेश चैनानी और ज्योतिप्रकाश त्यागी एवं अनेक पलकगण और दर्शकगण उपस्थित हुए।