कमल चावला को एमआईजी क्रिकेट क्लब की आजीवन सदस्यता

भोपाल के अंतरराष्ट्रीय स्नूकर खिलाडी कमल चावला को देश के मुंबई स्थित एमआईजी क्रिकेट क्लब द्वारा मानद आजीवन सदस्यता दी है। सचिन तेंदुलकर सहित कुल 15 खिलाडियों को क्लब द्वारा उक्त सदस्ता दी गई हैं। जिसमें 14 क्रिकेटर व एक क्यू स्पोटर्स से जुडे खिलाडी हैं।
क्रिकेट व क्यू स्पोटर्स खेल में समर्पण, उपलब्धि अर्जित करने और खेलों मे उनके योगदान के लिए कुर्ला स्थित एमआईजी क्लब द्वारा टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सितारे हार्दिक पण्डया, सूर्य कुमार यादव, शिवम दुबे व यशस्वी जायसवाल सहित केएल राहुल, श्रेयस अयय्र, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, इरफान पठान, युसुफ पठान, नीलेश कुलकर्णी, सुब्रतो बैनर्जी (नेशनल सलेक्टर), पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट×टीम की सदस्य सुलक्षणा नाईक शामिल हैं। आजीवन सदस्यता हासिल करने वाले खिलाडी क्लब की खेल एवं अन्य सुविधाओं  का उपयोग कर सकेगें।