आठवी आईसीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता
खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित 8वी इन्टर कॉलेज कॉर्पोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला मैच आईईएस यूनिवर्सिटी और बंसल के बीच खेला गया जिसमे आईईएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फेसला किया।
आईईएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन बनाये जिसमे प्रकाश ने 40 गेंदों में 51 अभी शर्मा ने 11 गेंदों में 22 एवं सिद्धार्थ आनंद ने 15 गेंदों में 18 रन का योगदान दिया वहीँ बंसल कॉलेज की और से गेंदबाज़ी करते हुए प्रशांत ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 एवं शिवांश ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए।
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी बंसल कॉलेज की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 18.4 ओवर में 5 विकेट पर 154 रन बना लिए जिसमे दिव्यांश गिनारे ने 22 गेंदों में 38, प्रशांत ने 13 गेंदों में नाबाद 31 एवं रंजित पडवार ने 14 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाये आईईएस की और से प्रकाश ने 4 ओवर में 43 देकर 3 विकेट, एवं सुधांशु पाण्डेय और राजकुमार ने 1-1 विकेट लिए।
इस प्रकार बंसल ने अपना पहला लीग मैच 5 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच बंसल कॉलेज के प्रशांत रहे
दिन का दूसरा मुकाबला एसएटीआई कॉलेज विदिशा और एलएनसीटी कॉलेज भोपाल के बीच खेला गया जिसमे एलएनसीटी कॉलेज भोपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट पर 113 रन बनाये जिसमे आजाद उददीन ने 34 गेंदों में 38 रन, नमन ने 18 गेंदों में 18 रन, पुष्पेन्द्र सिंह ने 15 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाये।
एसएटीआई कॉलेज विदिशा की और से अंकित पंवार ने 4 ओवर में 12 रन देकर 4, कार्तिके ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए।
बाद में बल्लेबाजी करने एसएटीआई कॉलेज विदिशा की टीम 14.2 ओवर में 10 विकेट पर 54 ही बना सकी जिसमे कार्तिके सिंह ने 8 गेंदों में 13 नितिन सिंह ने 16 गेंदों में 12 रन बनाये वहीँ एलएनसीटी कॉलेज भोपाल की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए हर्षवर्धन ने 3.2 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट एवं पुष्पेन्द्र सिंह ने 3 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए,
इस प्रकार एलएनसीटी कॉलेज भोपाल ने यह मैच 59 रन से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच एलएनसीटी कॉलेज भोपाल के हर्षवर्धन रहे ।
आज के मुख्य अतिथि पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाडी ब्रजेश तोमर ने दोनों ही मैन ऑफ़ द मैच एलएनसीटी कॉलेज भोपाल के हर्षवर्धन और बंसल कॉलेज के प्रशांत को ट्राफी देकर पुरुस्कृत किया
कल खेले जाने वाले मुकाबले- पहला मुकाबला बीएसएसएस कॉलेज विरुद्ध जागरण कॉलेज
दूसरा मुकाबला ओरिएण्टल विरुद्ध आईईएस कॉलेज भोपाल


Leave a Reply