कल्याणी जाधव की बल्लेबाजी के बाद अनुष्का, सौम्या और संस्कृति की गेंदबाजी से मध्य प्रदेश फ़ाइनल में

पूरे टूर्नामेंट में अब तक 18 विकेट ले कर सौम्या तिवारी टॉप पर, गेंदबाजी में 5 के औसत के साथ चौथे स्थान पर, वैष्णवी शर्मा ने सर्वाधिक डाट बाल डाली है  


बीसीसीआई द्वारा आयोजित महिला अंडर-19 एकदिवसीय ट्रॉफी प्रतियोगिता के सेमी फ़ाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने कर्नाटक को 30 रनो से पराजित कर फ़ाइनल में पहुंच गई। आर.सी.ए. एकेडमी ग्राउंड जयपुर में खेले गए सेमी फ़ाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ओपनिंग के लिए कप्तान अनुष्का के साथ उतरी कल्याणी जाधव  ने शुरू से ही सम्हल कर खेलते हुए 41 रन बनाए व अनन्या दुबे 24, संस्कृति गुप्ता 21, ख़ुशी यादव नाबाद 19 व नैनी राजपूत ने 15 रनों का योगदान दिया व स्कोर 50 ओवर में 7 विकेट पर 155 तक पहुंचाया। कर्नाटक की और से पूजा ने 3, रीमा ने 2 तथा सावी व मिथिला ने 1-1 विकेट लिए। 


जवाबी पारी खेलने उतरी कर्णाटक की पूरी टीम 42.5 ओवर में 125 रन पर आउट हो गई। उनके और से सर्वाधिक 27 रन प्रेरणा के अलावा  26 रन मिथिला, 18 रन चांदसी के अलावा रौशनी, सौम्या वर्मा व रीमा ने 11-11 रनो का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए मध्य प्रदेश की और से कप्तान अनुष्का ने 3, संस्कृति ने 2 के साथ सौम्या तिवारी ने 2 शुरूआती विकेट लेने के साथ एक शानदार कैच भी पकड़ा व कर्नाटक की पूरी टीम को 42.5 ओवर में 125 रनो पर ही पवेलियन लौटा दिया।

इस प्रकार मध्य प्रदेश की टीम 18 अक्टूबर को सवाई मान सिंह स्टेडियम में उत्तराखंड के खिलाफ फ़ाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी।