अजय का दोहरा प्रदर्शन एनएसटी सेमीफाइनल में, पीपुल्स की तीसरी जीत

27वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022
भोपाल। अजय मौर्या के दोहरे प्रदर्शन से एनएसटी ने स्पोर्ट्स एज को 45 रनों से हराकर 27वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस ग्रुप से एमपी03 पहले ही अंतिम चार में पहुंच चुकी है। दूसरे ग्रुप की दोनों सेमीफाइनल लिस्ट टीमों का फैसला दो मैचों के बाद हो पाएगा। इससे पहले खेले गए मैच में पीपुल्स ने नवदुनिया को चार विकेट से हराया।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर पहले मैच में नवदुनिया ने 13 ओवर में मात्र 73 रन बनाए। इसमें दिगंबर जैन ने 26 और प्रभात शुक्ला ने 16 रन बनाए। फराज ने हैट्रिक सहित पांच विकेट झटके। जबकि महेंद्र चतुर्वेदी ने तीन विकेट लिए। जवाब में पीपुल्स ने जरूरी रन 13.1 ओवर में छह विकेट पर बना लिए। इसमें फराज ने 26 रन बनाए। गुफरान ने 11 रनों का योगदान दिया। ललित कटारिया ने तीन विकेट लिए। प्रभात को दो सफलता मिली। फराज मानसरोवर मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें बीडीसीए के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह, कयाकिंग केनोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रशांत कुशवाहा, बीडीसीए के सचिव रजत मोहन वर्मा और टूर्नामेंट के संरक्षक मृगेंद्र सिंह ने पुरस्कृत किया। दिन के दूसरे मैच में एनएसटी ने आठ विकेट पर 150 रन बनाए। इसमें दामोदर प्रसाद आर्य ने 28, अरविंद पाटीदार ने 27 और अजय मौर्य ने 36 रन बनाए। अनुपम को तीन विकेट मिले। जबकि योगेंद्र व्यास, प्रदीप और लोकेंद्र के हिस्से एक-एक विकेट आए। जवाब में स्पोर्ट्स एज 16 ओवर में छह विकेट पर 104 रन बना पाई। संदीप माथुर ने 34 और नारायण शर्मा ने 18 रन बनाए। सचिन, अजय मौर्य और रामेश्वर भार्गव को 2-2 विकेट मिले। अजय मौर्य मानसरोवर मैन ऑफ द मैच चुने गए।