अरेरा समर क्रिकेट कैंप के एक महीने उपरांत भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं के लिये अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 14, 16 एवं 19 प्लस आयु समूह में दिनांक 26 मई से ओल्ड कैंपीयन ग्राउंड पर खेली जायेगी। हाउस के नाम: सत्यमेव जयते, वन्दे मातरम्, जय हिंद, सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद, कपिलदेव, सचिन तेंदुलकर और महेंद् सिंह धोनी रखे गये हैं। प्रतियोगिता के मैच 50-50 ओवरों की पारी के खेले जायेंगे। इंटर हाउस के बाद अरेरा अकादमी के लिये चुने गये प्लेयर्स इंटर अकादमी (आमंत्रित अकादमी) प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जो कि 5 जून से शुरु होगी।

Sir मेरा बेटा 14 साल का है और एक तेज गेंदबाज है क्या उसे मौका मिलेगा
Contact Suresh Sir at Arera Cricket Academy