भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री मान ध्रुव नारायण सिंह ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी भोपाल संभाग क्रिकेट संघ अपने खिलाड़ियों का वर्षा क़ालीन प्रशिक्षण शिविर दिनांक एक अगस्त 2023 से प्रारम्भ किया जाएगा ,शिविर मैं खिलाड़ियों को विशेषज्ञ कोचों से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा ,बालकों के लिए श्री प्रदीप देशमुख को संयोजक जबकि बालिकाओं के लिए श्री सी एस धाकड़ को संयोजक बनाया गया है ।बालकों का सत्र टी टी नगर स्टेडियम मैं सुबह और बालिकाओं का एकांत पार्क मैं शाम को चार बजे से लगाया जाएगा ।