बी डी सी ए के एंपायर और स्कोरर का सेमिनार 9 और 10 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा

आज भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री ध्रुव नारायण सिंह की अध्यक्षता मैं एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निर्णय लिया गया कि भोपाल संभाग से सम्बंधित सभी  मैच भोपाल संभाग से सम्बंधित एंपायर व स्कोरर द्वारा ही संचालित कराए जाएँगे ,बी डी सी ए के सचिव श्री रजत मोहन वर्मा ने बताया कि भोपाल संभाग के लिए बी डी सी ए के एंपायर और स्कोरर का सेमिनार दिनांक 9 और 10 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा ।बैठक में चेयरमेन सैयद साजिद अली ,प्रदीप देशमुख ,शान्ति कुमार जैन ,अविनाश पाठक ,जुनेद किदवई ,इमरान याहया,साजिद नूर ,शफ़ीक़ क़ुरेशी ,सी  एस धाक़ड़ ,डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे ।

जो भी सेमिनार मैं भाग लेना चाहते हैं वो श्री इक़बाल सिद्दीक़ी (9425079527)एवं श्री विजेंद्र सिंह परिहार (6267274132)से सम्पर्क कर सकते हैं ।