आज भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री ध्रुव नारायण सिंह के निर्देश पर संघ के सचिव श्री रजत मोहन वर्मा ने अंडर -18 (बालक वर्ग ) व अंडर -15 (बालक वर्ग )आयु वर्ग की चयन प्रक्रिया की भोपाल शहर मैं हो रही बारिश के कारण मैदानों को अत्यधिक गीला होने पर तिथियों मैं परिवर्तन किया गया है ,चयन प्रक्रिया अब दिनांक 15 व 16 अक्टूबर को की जाएगी ,परिवर्तित समय सारणी निम्न लिखित है :-(1) अंडर -18 (बालक वर्ग )15 व 16 अक्टूबर 2022 (मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ओल्ड कैम्पीयन मैदान )प्रातः 08 बजे चेयरमैन श्री शान्ति कुमार जैन (2) अंडर -15 (बालक वर्ग)15 व 16 अक्टूबर 2022 (एन सी सी सी अकादमी )प्रातः 08 बजे चेयरमैन श्री अविनाश पाठक उक्त चयन प्रक्रिया मैं केवल भोपाल संभाग क्रिकेट संघ मैं रजिस्टरड खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं ।यह जानकरी डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष व प्रवक्ता भोपाल संभाग क्रिकेट संघ ने प्रदान किया।
चयन ट्रायल की तिथियाँ परिवर्तित अब 15 व 16 अक्टूबर को
