मध्य प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन द्वारा आयोजित 18 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिकाओ के अंतर् सभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के जबलपुर में खेले गए आज अपने दूसरे मुकाबले में भोपाल संभाग ने जबलपुर को आज की प्लेयर ऑफ़ मैच सौम्या तिवारी के शानदार कप्तानी पारी 52 गेंद में 13 चौके व् 2 छक्कों की मदद से 78 रनों की पारी व् 9.1 ओवर में 4 मेडन ओवर के साथ 4 विकेट लेकर 125 रनो के विशाल अंतर् से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
भोपाल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.1 ओवर में 10 विकेट खोकर सौम्या तिवारी के 78, नैनी राजपूत के 28,छाया मैहर के 22, सुदिति वशिष्ठ के 17 तथा श्रेया दीक्षित के 16 रनो की मदद से 196 रन बनाए। जबलपुर की और से गेंदबाजी करते हुए मोनू विश्वकर्मा ने 3, मुस्कान बिस्वास और प्रांजलि दुबे ने 2-2 तथा छवि झा ने 1 विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी जबलपुर की टीम 39.1 ओवर में 10 विकेट के नुक्सान पर 71 रन ही बना सकी। जिसमें मुस्कान बिस्वास ने सर्वाधिक 20 रन बनाए उसके अतिरिक्त कोई और बल्लेबाज दोहरा आंकड़ा नहीं छू सका जबकि तीन बल्लेबाज तो बगैर खाता खोले ही क्रीज से लौट गए। अपनी घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए कप्तान सौम्या तिवारी ने 9.1 ओवर में 4 मेडन ओवर के साथ 4 विकेट झटक लिए साथ ही सुदिति वशिष्ठ ने 2, श्रेया दीक्षित, मंजू मरकाम व् अंशुलिका सिंह ने 1-1 विकेट लिए।
इस जीत के साथ भोपाल सेमीफाइनल में पहुंच गया है जो की 1 अप्रैल को शंकर पुर मैदान ग्वालियर में खेला जाएगा।


