भोपाल टीम की कमान मीत त्रिपाठी को

डॉक्टर एस एम खान अंडर -18 (बालक वर्ग )क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के सचिव रजत मोहन वर्मा ने भोपाल संभाग क्रिकेट संघ की टीम घोषित की ,टीम निम्न लिखित है :-
मीत त्रिपाठी (कप्तान), तनिष्क यादव, प्रारब्ध मिश्रा, ओजस्व यादव, आयुष यादव (उप कप्तान), अदम्य पचोरी, विकास शर्मा , लोहिताक्ष नेमा, शिवांश चतुर्वेदी, राजवीर वैद्य, उज्जवल पालीवाल, प्रियांशु प्राण, मयंक अवस्थी, अंकित दाँगी, अनिमेष सिंह
अतिरिक्त खिलाड़ी : हर्ष सेठी, दिव्यांश श्रीवास्तव, रजनीश बंसल, कृष्णा मिश्रा, आदित्य सिंह, रणवीर वैद्य