ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित रॉयल ग्रेन्स कप आठवी आइसीपीएल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बीएसएसएस कॉलेज और जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया। जिसमें बीएसएसएस ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकट पर 192 रन बनाये जिसमें मुदस्सर आलम ने शानदार 63 गेंदों में 117 रन की शतकीय पारी खेली इसमें अलावा दिव्यांश जैन ने 56 गेंदों में 69 रन बनाये । जागरण लेक सिटी की ओर सिद्धार्थ ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2,एवं 1राहुल यादव ने 4 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिए । बाद में बल्लेबाजी करने उतरी जागरण लेक सिटी की टीम 19.2 ओवर में 10 विकेट पर 113 रन ही बना सकी। जिसमे लवीन मंदनी ने 23 गेंदों में 26 ,समद खान ने 16 गेंदों में 18 रन, एवं राहिल ने 31 गेंदों में 28 रन का योगदान दिया। बीएसएसएस कॉलेज की ओर से हर्ष दुबे ने 4 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट एवं सुमित ने 3.2 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए । इस प्रकार बीएसएसएस कॉलेज ने यह मैच 79 रन से जीतकर आठवी रॉयल ग्रेन्स कप इंटर कॉलेज प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। इस फाइनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच शानदार प्रदर्शन करने वाले बीएसएसएस कॉलेज के मुदस्सर आलम रहे।
प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण मुख्य अतिथि एडीजी & संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन पवन जैन, पूर्व विधायक एवं केंद्रीय रेल्वे बोर्ड के मेम्बर रमेश शर्मा गुट्टू भैया, ओरिएण्टल कॉलेज के सीईओ राजेश सहनी, एलएनसीटी ग्रुप के सचिव अनुपम चौकसे,पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर जे पी यादव, मध्यप्रदेश अंडर-19 टीम के कोच संजय पाण्डेय एवं उपसंचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग जोस चाको द्वारा किया गया।
जिसमे विजेता टीम बीएसएसएस कॉलेज को ट्रॉफी एवं 25000/- एवं उपविजेता टीम जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी को ट्रॉफी एवं 15000/- की नगद राशी प्रदान की गई इस अवसर पर खेल संस्कार ग्रुप के सभी सदस्य उपस्तिथ रहे
प्रतियोगिता में प्रदान किये गए पुरुस्कार
विजेता टीम – बीएसएसएस कॉलेज ट्रॉफी एवं 25000/- नगद
उपविजेता – जागरण लेक सिटी ट्रॉफी एवं 15000/- नगद
मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट – मुदस्सर आलम (बीएसएसएस कॉलेज )
मैन ऑफ़ द फाइनल – मुदस्सर आलम (बीएसएसएस कॉलेज )
बेस्ट बॉलर – हर्ष दुबे (बीएसएसएस कॉलेज )
बेस्ट बैट्समैन – प्रणव राय (कैरियर कॉलेज )
अनुशाषित टीम – एल एन सी टी कॉलेज
टूर्नामेंट के अब तक के विजेता : 2014 – ट्रूबा, 2015 – ट्रूबा, 2016 – मैनिट, 2017 – एस.ए.टी.आई., 2018 बी.एस.एस.एस., 2019 पटेल, 2020 कैरियर