कॉर्पोरेट ग्रुप में गोविन्दपुरा ने रेयान वाटर को 2 विकेट से हराया
खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित रॉयल ग्रेंस कप 8वी इन्टर कॉलेज कॉर्पोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता में आज कॉलेज ग्रुप का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला बंसल कॉलेज और बीएसएसएस कॉलेज के बीच खेला गया जिसमे बीएसएसएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फेसला किया।
बीएसएसएस कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन बनाये जिसमे प्रखर शर्मा ने 41 गेंदों में 89, नमन नामदेव ने 46 गेंदों में 49 रन का योगदान दिया वहीँ बंसल की और से गेंदबाज़ी करते हुए प्रशांत ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 शिवम् ने 4 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए।
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी बंसल कॉलेज की टीम ने 18.2 ओवर में 10 विकेट पर 122 रन ही बना सकी जिसमे दिव्यांशु ने 25 गेंदों में 23 रन बनाये एवं विकास ने 15 गेंदों में 21 ओर शिवांश ने 23 गेंदों में 18 रन बनाये।
बीएसएसएस कॉलेज की और से हर्ष दुबे ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 एवं नमन यादव ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। इस प्रकार बीएसएसएस कॉलेज ने यह मैच 58 रन से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच बीएसएसएस कॉलेज के नमन यादव रहे।

दिन का दूसरा मैच रेयान वाटर और गोविन्दपुरा के बीच खेला गया जिसमे रेयान वाटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बनाये जिसमे अभिषेक गिरी ने 47 गेंदों में 62 यासिर खान ने 42 गेंदों में नाबाद 54 एवं जीशन खान ने 13 गेंदों में 23 रन का योगदान दिया।
गोविन्दपुरा की ओर से अंकित ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 एवं दुष्यंत सचदेवा ने 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट किया। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी गोविन्दपुरा की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमे गोविन्दपुरा ने अपने 6 विकेट मात्र 37 रन पर ही खो दिए थे।
इसके बात अंकुर जैन 21 गेंदों में 39 ओर हिमांशु के 22 गेंदों में नाबाद 47 एवं हर्जुपन सिंह ने नाबाद 12 गेंदों में 25 रन की शानदार पारी की मदद से गोविन्दपुरा ने निरधारित लक्ष्य 18.5 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन हासिल कर लिया।
रेयान वाटर की ओर से ऋषि अरोरा ने 4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए इसके अलावा यासिर खान ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए। इस प्रकार गोविन्दपुरा ने यह मैच 2 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच शानदार बल्लेबाजी करने वाले गोविन्दपुरा के हिमांशु रहे ।
कल खेले जाने वाले मुकाबले- पहला मुकाबला मध्यप्रदेश कर्मचारी विरुद्ध नगर निगम फायर (कॉर्पोरेट ग्रुप )
दूसरा मुकाबला रेयान वाटर विरुद्ध जागरण वेलफेयर (कॉर्पोरेट ग्रुप )

