आठवी आईसीपीएल टी-20 रॉयल ग्रेंस कप क्रिकेट प्रतियोगिता
खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित रॉयल ग्रेंस कप 8वी इन्टर कॉलेज कॉर्पोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का मैच कॉलेज ग्रुप से सेक्ट कॉलेज और बीएसएसएस कॉलेज के बीच खेला गया |
सेक्ट कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फेसला किया | सेक्ट कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 88 रन बनाये जिसमे चन्दन ने 29 गेंदों में 24, आशुतोष ने 16 गेंदों में 18 एवं अजय ने 19 गेंदों में 10 रन का योगदान दिया|
वहीँ बीएसएस की और से गेंदबाज़ी करते हुए प्रखर हर्ष एवं ऋषि ओवर मै 2-2 विकेट लिए| बाद में बल्लेबाजी करने उतरी बीएसएस कॉलेज की टीम ने निरधारित लक्ष्य 18.4 ओवर में 8 विकेट पर 89 रन मै हासिल कर लिया | जिसमे हर्ष ने 35 गेंदों में 21, मुदस्सर ने 18 गेंदों में 13 रन का योगदान दिया|
सेक्ट कॉलेज की और से अनिल ने 3 ओवर मै 4 रन देकर 3 विकेट लिए इसके अलावा आशीष एवं अरुण ने 2-2 विकेट लिए | इस प्रकार बीएसएस कॉलेज ने यह मैच 2 विकेट से जीत लिया | इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच बीएसएस कॉलेज के हर्ष रहे|
कल खेले जाने वाले मुकाबले- पहला मुकाबला नगर निगम विरुद्ध एजी ऑडिट (कॉर्पोरेट ग्रुप )
दूसरा मुकाबला जल विद्युत् विरुद्ध हमीदिया स्पोटर्स वेलफेयर (कॉर्पोरेट ग्रुप )

Leave a Reply