मेडिसिन स्ट्राइकर,भोपाल केमिस्ट चैंपियन,रिटेल सुपर किंग,एवं शिवसाई हिमेश इलेविन सीपीएल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

आज दिन का पहला मैच मेडिसिन स्ट्राइक और जेनेरिक सुपर किंग के बीच खेला गया जिसमें मेडिसिन स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में चार विकेट पर 119 रन बनाए मेडिसिन की ओर से कपिल ने 13 गेंदों में 40 रन एवं दिलावर खान ने 20 गेंदों में 29 रनों का योगदान दिया जेनेरिक सुपर किंग की ओर से नीरज कामिल संजय दीपेश ने एक-एक विकेट लिया बाद में बल्लेबाजी करने उतरी जेनेरिक की टीम 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 67 रन ही बना सकी जिसमें राज में 17 गेंदों में 22 कामिल ने 9 गेंदों में 15 रनों का योगदान दिया मेडिसिन की ओर से अमित पवार ने दो एवं आकाश  ने 1 सफलताएं अर्जित की इस प्रकार मेडिसिन स्टीकर ने यह मैच 52 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच मेडिसिंस स्ट्राइकर के कपिल रहे।

दिन का दूसरा मैच भोपाल केमिस्ट चैम्पियन और क्रिकेट सुपरस्टार के बीच खेला गया जिसमें क्रिकेट सुपरस्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए जिसमें अरविंद ने 10 गेंदों में 35 रन अलमास ने  22 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया भोपाल केमिस्ट चैम्पियनकी ओर से गेंदबाजी करते हुए नीरज ने दो एवं राहुल ने एक विकेट लिया

 बाद में बल्लेबाजी करने उतरी भोपाल केमिस्ट चैम्पियन की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया भोपाल  केमिस्ट चैंपियन की  ओर से विजय सिंह ने 22 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए वहीं राहुल राजपूत ने 11 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया ।

  क्रिकेट सुपरस्टार की ओर से राहुल एवं प्रतीक्षित ने एक-एक विकेट लिया इस प्रकार भोपाल केमिस्ट चैम्पियनने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच विजय सिंह रहे।

दिन का तीसरा मैच फार्मा वॉरियर्स और रिटेल सुपर किंग के बीच खेला गया इस मैच में फार्मा वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट पर 88 रन बनाए फार्मा वॉरियर्स की ओर से रजनीश ने 20 और अमित ने 21 रनों का योगदान दिया।

 रिटेल सुपर किंग की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक सिंह ने दो विनोद और रवि बजाज ने एक-एक विकेट लिया  बाद में बल्लेबाजी करने उतरी रिटेल सुपर किंग की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 7.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया रिटेल सुपर किंग की ओर से रवि बजाज ने नाबाद 29 गेंदों में 65 रन एवं आशीष गौर ने 15 गेंदों में 14 रनों का योगदान दिया इस प्रकार रिटेल सुपर किंग की टीम ने यह मैच 10 विकेट के बड़े अंतर से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

 इस मैच के मैन ऑफ द मैच शानदार बल्लेबाजी करने वाले रवि बजाज रहे।

दिन का चौथा ओर  अंतिम मैच लाइव सेवर और शिव साईं हिमेश इलेवन के बीच खेला गया जिसमें शिव साईं हिमेश इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए शिव साईं की ओर से अब्दुल ने 22 गेंदों में 40 रोहित और जुनैद ने 18- 18 रनों का योगदान दिया लाइव सेवर की ओर से गेंदबाजी करते हुए धीरज ने दो और नीरज ने दो सफलताएं अर्जित की।

 बाद में बल्लेबाजी करने उतरी लाइफ सेवर की टीम 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 94 रन ही बना सकी जिसमें अभिषेक मीणा ने 19 गेंदों में 23 सूरज ने 22 गेंदों में 43 रनों का योगदान दिया शिव साईं इमेज इलेवन की ओर से रोहित नागर एवं जीत सिंह ने एक-एक विकेट लिया इस प्रकार शिवसाई हिमेश इलेवन ने यह मैच 26 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच शिवसाई हिमेश इलेवन के अब्दुल सेवाज रहे

आज के मुख्य अतिथि  बीसीसीसीआई  लेवेल 3 कोच संजय भारद्वाज  जी द्वारा सभी मैच के मैन ऑफ द मैच के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया