यह जो निरन्तर क्रिकेट देखते है उनके लिए : क्रिकेट के आंकड़े : जोस चाको

जोस चाको
जोस चाको

कल तीन मेच हो रहे थे मेने तीनो मेच देखे। विशेष कर साउथ अफ़्रीका ओर ऑस्ट्रेल्या का मेच देखा साउथ अफ्रीका के बलेबाज कार्ल्सन व मिलर ने बहुत बुरा मारा मेने आज तक एसी धुलाई नही देखी देखी कार्ल्सन ने मात्र ८३ गेंद पर १३ चोके ब १३ छक्कों के साथ १७४ रन बनाए । ओर मिलर ने ४५ गेंद पर ६ चोके व ५ छक्के के साथ नाबाद ८२ रन बनाए | एक समय स्कोर २५.१ ओवर में १२० रन था तीन विकेट के नुक़सान पर । अगले २४.१ ओवर में २९६ रन बने ॥४ था विकेट १९४ पर गिरा ।उसके बाद इन दोनो ने मात्र ९२ गेंदो पर २२२ रन मार दिए रन रेट था १४.४७ । कोई विकेट गिरने के बात दुनिया में उच्चतम रन रेट है इसके पहले यह रन सबसे ज़्यादा २०१९ में बट्लर व मोर्गन ने १०.०३ से २०४ रन बनाए थे ।५ वे क्रम में व नीचे वाले क्रम में यह दूसरा सबसे ज़्यादा स्कोर है इसके पहले कपिल ने ६ वे क्रम में सबसे ज़्यादा १७५ नाबाद बनाए थे ।यह कार्ल्सन का एक ओर रिकॉर्ड रहा किसी बलेबाज ने २५ ओवर समाप्त होने के बाद १७४ रन बनाए इसके पहले अब दे विलियर्स का रिकॉर्ड १६२ नाबाद था ।