क्रिकेट विश्व कप की कहानी जोस चाको की कलम से

मैं आज से वर्ल्ड कप क्रिकेट की सिरीज़ के बारे में आँकड़े शेयर करूँगा । पहला वर्ल्ड ७ जून १९७५ में प्रारम्भ हुआ । तब से लेकर आज तक १२ वर्ल्ड कप हुए । इन सभी वर्ल्ड कप में या तो मेने कोमेंट्टेरी सुनी है या मैच TV पर देखा है ५ अक्टूबर से १९ नवंबर तक १३ वाँ वर्ल्ड कप प्रारम्भ होगा । तब तक पूरे वर्ल्ड कप के बारे में बताऊँगा । इस कड़ी में पहला वर्ल्ड इस तरह से है।पहला मैच इंडिया vs इंग्लैंड के बीच हुआ । इंग्लैंड ने ६० ओवर में ४ विकेट पर ३३४ रन बनाए । इंग्लैंड की ओर से वर्ल्ड कप का पहला शतक डैनिस एमिस ने १३७ बनाया । जवाब में इंडिया ने ६० ओवर ३ विकेट पर १३२ रन बनाए ।गावस्कर ने १७४ गेंदो में ३६ नाबाद बनाए ।इंग्लैंड ने यह मैच २०२ रन से जीता ।इंडिया ने तीन मैच खेले दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई । इस वर्ल्ड कप में फ़ाइनल में वेस्ट इंडीस ने ऑस्ट्रेलिया को १७ रन से हराकर पहला वर्ल्ड कप जीता ।इंडीस ने पहले बलेबाजी करते हुए ६० ओवर में ८ विकेट खोकर २९१ रन बनाए ।जिसमें टीम के कप्तान क्लाइव Lloyd ने ८५ गेंदो में १०२ रन बनाए ।ऑस्ट्रेल्या की ओर Gilmore ने ४८ रन देकर ५ विकेट लिए ।ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में ६० ओवर में २७४ रन बनाए ।टीम की ओर से Ian चैपल ने ६२ रन बनाए ।वेस्ट इंडीस की ओर से कैथ बोयस ने ५० रन देकर ४ विकेट लिए ।इस वर्ल्ड कप की कुछ ख़ास बातें इस तरह से है ~सबसे ज़्यादा रन न्यू Zealand के Glenn turner ने बनाए ।उन्होंने ४ मैच में ३३३ रन १६६.५० के ओसत से बनाए ।जिसमें २ शतक भी थे ।उनके द्वारा खेलीं पारी १७१ no tournament के बेस्ट पारी थी ।२- सबसे ज़्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के गैरी Gilmore ने दो मैच में ५.६३ के ओसत से ११ विकेट लिए ।जिसमें १ पारी में इंग्लैंड के विरूध १२ ओवर में १४ रन देकर ६ विकेट लिए ।३-पहला वर्ल्ड कप ७ जून से २१ जून १९७५ तक इंग्लैंड में खेला गया ।४-इस वर्ल्ड कप में १५ मैच खेले गए ।५- पूरे वर्ल्ड कप मात्र ५ दिन मैच खेले ।७जून ,११ जून ,१४ जून ,१८ जून व २१ जून । ५-सबसे रोमांचक मैच वेस्ट इंडीस व पाकिस्तान के बीच हुआ ।पाक ने पहले खेलते हुए ७ विकेट पर २६६ रन बनाए जवाब में वेस्ट इंडीस का एक समय ९ विकेट खोकर स्कोर २०३ था .लेकिन अंतिम जोड़ी Murray ६१ no व Andy Roberts २४ no ने आवश्यक रन मात्र दो गेंद शेष रहते हुवे १ विकेट यह मैच जीता ।६- सबसे एक तरफ़ा मैच रन के मान से इंग्लैंड ने भारत को २०२ रन से व विकेट के मान से भारत ने ईस्ट अफ़्रीका को १० विकेट से हराया ।
अगले अंक में १९७९ वर्ल्ड कप ।