एशिया कप का हाल सुनायेंगे शहर के दामोदर प्रसाद आर्य

राजधानी भोपाल के कमेन्टेटर दामोदर प्रसाद आर्य, एशिया कप सुपर-4 स्टेज में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच का आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो) से हाल सुनायेंगे। मैच मंगलवार 12 सितम्बर को आर प्रेमादासा स्टेडियम, कोलम्बो, श्रीलंका में खेला जायेगा। आकाशवाणी के विभिन्न केन्द्रों से मैच का प्रसारण दोपहर 3 बजे से मैच की समाप्ति तक किया जायेगा। श्रोता मैच का हाल प्रसार भारती के न्यूजऑनएयर एप पर भी सुन सकेेगे।
यहाँ यह बता दें कि दामोदर प्रसाद आर्य, संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, मप्र में कार्यरत हैं तथा वे विगत 3 दशक से रेडियो और टीवी पर कमेंट्री कर रहे हैं।