राजधानी के कामेंट्रेटर दामोदर प्रसाद आर्य, एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत और पाकिस्तान के मध्य खेले जाने वाले सुपर 4 स्टेज के मैच का आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो) पर आंखों देखा हाल सुनायेंगे। यह मुकाबला रविवार 4 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, यूएई में खेला जायेगा। एशिया कप क्रिकेट स्पर्धा 27 अगस्त से 11 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेली जा रही है। श्रोता, मैच की कमेन्ट्री आकाशवाणी (ऑल इंडिया रंेडिया) के विभिन्न स्टेशनों से और प्रसार भारती के newsonair एप पर शाम 7 बजे से सुन सकेंगें।
संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, मध्यप्रदेश भोपाल में कार्यरत दामोदर, विगत दो दशक से रेडियो और टीवी पर आलिंपिक खेल, एशियाई खेल, राष्ट्रमण्डल खेल, दक्षिण एशियाई खेल के अतिरिक्त विश्व कप क्रिकेट व कबडडी जैसे विश्व स्तरीय खेल आयोजनों में कमेन्ट्री कर चुके है। साथ ही वे प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल, सामाजिक व सॉस्कृतिक आयोजनों में उद्घोषक भी रहे हैं।