संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, मप्र में कार्यरत दामोदर प्रसाद आर्य, भारत और इंग्लैण्ड के मध्य आज से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में ऑल इंडिया रेडियो पर कमेन्ट्री करेंगे। तीसरा टेस्ट मैच हैडिग्ले, लीड्स (इंग्लैण्ड) में 25 से 29 अगस्त तक खेला जायेगा। ऑल इंडिया रेडियो के विभिन्न केन्द्रों से मैच का प्रसारण दोपहर 3.25 बजे से रात 10.45 बजे तक किया जायेगा। प्रसार भारती के newsonair दमूेवदंपत एप पर भी मैच की कमेन्ट्री सुनी जा सकती है।
इंग्लैण्ड दौरे पर गई टीम इंडिया वहॉ इंग्लैण्ड से पॉच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। अभी तक श्रृंखला के दो मैच हो चुके हैं और भारत ने लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा मैच जीत कर श्रंृखला में 1-0 की बढत बना ली है। दामोदर प्रसाद आर्य ने हाल ही में टोक्यो, जापान में सम्पन्न ओलंपिक खेल में हॉकी खेल की कमेन्ट्री की है। वे विभिन्न खेलों में वर्ल्ड कप, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, साउथ ऐशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में कमेन्ट्री कर चुके हैं। प्रदेश के कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भी वे उद्घोषक रह चुके हैं।
