खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित रॉयल ग्रेंस कप 8वी इन्टर कॉलेज कॉर्पोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला मैच इएमपीएल और गोविन्दपुरा के बीच खेला गया जिसमे जी ई ऐ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फेसला किया|
गोविन्दपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 10 विकेट पर 122 रन बनाये जिसमे राहुल ने 30 गेंदों में 43 दुष्यंत ने 27 गेंदों में 26 एवं पलास ने 14 गेंदों में 17 रन का योगदान दिया वहीँ इएमपीएल की और से गेंदबाज़ी करते हुए यशुतोश एवं तबरेज़ ने 2-2 विकेट लिए| बाद में बल्लेबाजी करने उतरी इएमपीएल की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 18.2 ओवर में 7 विकेट पर 126 रन हासिल कर लिया |

जिसमे अरशद ने 31 गेंदों में 63, फैसल मीर ने 16 गेंदों में 10 रन का योगदान दिया गोविन्दपुरा की और से अंकित ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट, एवं शिवम् ने 2 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट लिए | इस प्रकार इऍमपीएल ने अपना पहला लीग मैच 3 विकेट से जीत लिया | इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच इऍमपीएल के अरशद रहे|
दिन का दूसरा मुकाबला कैरियर कॉलेज और सेक्ट कॉलेज भोपाल के बीच खेला गया जिसमे कैरियर कॉलेज भोपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाये जिसमे प्रणव राय ने 59 गेंदों में 80 रन, याशीर खान ने 32 गेंदों में 46 रन बनाये | सेक्ट कॉलेज की और से अभिषेक सिंह ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2, नितिन ने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए | बाद में बल्लेबाजी करने सेक्ट की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 20 ओवर में 9 विकेट पर 129 रन ही बना सकी | जिसमे नितिन ने 45 गेंदों में 51, अभिषेकं ने 21 गेंदों में 27 रन बनाये
वहीँ कैरियर कॉलेज भोपाल की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए अभिषेक परमार ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट एवं हिर्देश ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए | इस प्रकार कैरियर कॉलेज भोपाल ने यह मैच 35 रन से जीत लिया | इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच कैरियर कॉलेज के प्रणव रहे
आज के मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएल खिलाडी मोहनीश मिश्रा ने दोनों ही मैन ऑफ़ द मैच इऍमपीएल के अरशद (कॉर्पोरेट ग्रुप ) और कैरियर कॉलेज(कॉलेज ग्रुप )के प्रणव राय को को ट्राफी देकर पुरुस्कृत किया
कल खेले जाने वाले मुकाबले- पहला मुकाबला रविंद्रनाथ टैगोर विरुद्ध नगर निगम फायर (कॉर्पोरेट ग्रुप ) दूसरा मुकाबला एलएनसीटी कॉलेज विरुद्ध मध्यांचल यूनिवर्सिटी (कॉलेज ग्रुप )

