बंसल कॉलेज ने सेमी फाइनल में किया प्रवेश

खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित रॉयल ग्रेंस कप 8वी इन्टर कॉलेज कॉर्पोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला मैच कॉलेज ग्रुप से बंसल कॉलेज और ओरिएण्टल कॉलेज के बीच खेला गया जिसमे ओरिएण्टल कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।
बंसल कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बनाये जिसमे दिव्यांशु ने 29 गेंदों में 43, शिवांश ने 33 गेंदों में 40 एवं प्रशांत ने 12 गेंदों में 22 रन का योगदान दिया।


वहीँ ओरिएण्टल की और से गेंदबाज़ी करते हुए आशुतोष एवं पवन ने 2-2 विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी ओरिएण्टल कॉलेज की टीम ने 17.5 ओवर में 10 विकेट पर 113 रन मै हासिल कर सकी। जिसमे प्रांशु ने 24 गेंदों में 30, सारांश ने 20 गेंदों में 22 रन का योगदान दिया । बंसल कॉलेज की और से प्रशांत ने 3 ओवर मै 19 रन देकर 4 विकेट लिए इसके अलावा संदीप ने 3.5 ओवर मै 26 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार बंसल कॉलेज ने यह मैच 47 रन से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच बंसल कॉलेज के प्रशांत रहे ।

कल खेले जाने वाला पहला सेमी फाइनल मुकाबला
मध्यांचल यूनिवर्सिटी विरुद्ध जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी ( कॉलेज ग्रुप )