कॉर्पोरेट ग्रुप से ईएमपीएल सेमी फाइनल में

आठवी आईसीपीएल टी-20 रॉयल ग्रेंस कप क्रिकेट प्रतियोगिता ; मध्यप्रदेश कर्मचारी ने नगर निगम फायर को 5 विकेट से हराया

खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित रॉयल ग्रेंस कप 8वी इन्टर कॉलेज कॉर्पोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला मुकाबला कॉर्पोरेट ग्रुप से रेयान वाटर और ईएमपीएल के बीच खेला गया जिसमे रेयान वाटर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फेसला किया।
ईएमपीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 148 रन बनाये जिसमे ज़िआद खान ने 49 गेंदों में नाबाद 83 मनीष वर्मा ने 25 गेंदों में 20 रन का योगदान दिया। रेयान की और से गेंदबाज़ी करते हुए रौनक कुमार ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2, ऋषि अरोरा ने 3 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी रेयान वाटर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 88 रन ही बना सकी जिसमे समीर यादव ने 33 गेंदों में 21 और कप्तान ऋषि अरोरा ने 29 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाये। ईएमपीएल की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए रजत पाण्डेय ने 3 ओवर में 19 रन देकर 2 फैसल मीर ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 एवं फिरदोस हसन ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार ईएमपीएल में अपना अंतिम लीग मैच 60 रन से जीत कर सेमी फाइनल में जगह बनाई। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच ईएमपीएल के ज़िआद खान रहे।

दिन का दूसरा मैच मध्यप्रदेश कर्मचारी और नगर निगम फायर के बीच खेला गया जिसमे नगर निगम फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में 10 विकेट पर 119 रन बनाये जिसमे शरीफ उददीन ने 28 गेंदों में 39 दाऊद खान ने 23 गेंदों में नाबाद 35 रन का योगदान दिया। मध्यप्रदेश कर्मचारी की ओर से आदिल खान ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 एवं नरेश कुमार ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट, एवं रवि पाटनकर ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिये। बाद में बल्लेबाजी करने मध्यप्रदेश कर्मचारी की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 17.5 ओवर 5 विकेट पर 122 रन हासिल कर लिया। जिसमे अंकित शर्मा ने 22 गेंदों में नाबाद 26 रन वैभव ने 19 गेंदों में 20 रन एवं आदिल खान ने 33 गेंदों में 22 रन का योगदान दिया। नगर निगम फायर की ओर से तोसिफ ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए इसके अलावा फेजान एवं शरीफ उददीन ने 1-1 विकेट लिए। इस प्रकार मध्यप्रदेश कर्मचारी ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच मध्यप्रदेश कर्मचारी के अंकित शर्मा रहे।

कल खेले जाने वाले मुकाबले- पहला सेमी फाइनल रविंद्रनाथ टेगोर विरुद्ध ईएमपीएल (कॉर्पोरेट ग्रुप )
दूसरा सेमी फाइनल नगर निगम भोपाल विरुद्ध हमीदिया वेलफेयर (कॉर्पोरेट ग्रुप )