आठवी आईसीपीएल टी-20 रॉयल ग्रेंस कप क्रिकेट प्रतियोगिता
खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित 8वी इन्टर कॉलेज कॉर्पोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला मैच बीएसएसएस कॉलेज और जागरण लेक सिटी के बीच खेला गया जिसमे बीएसएसएस कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फेसला किया |
बीएसएसएस कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 129 रन बनाये जिसमे मुदास्सर आलम ने 29 गेंदों में 29 दिव्यांश जैन ने 20 गेंदों में 29 एवं हर्ष दुबे ने 21 गेंदों में 29 रन का योगदान दिया वहीँ जागरण लेक सिटी की और से गेंदबाज़ी करते हुए सिद्धार्थ ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3, पियूष,समर्थ उपाध्यय एवं मयंक पटेल ने 1-1 विकेट लिए|
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी जागरण लेक सिटी की टीम 15.5 ओवर में 10 विकेट पर 84 रन ही बना सकी | जिसमे आयन सलमान ने 25 गेंदों में 26, राहुल यादव ने 19 गेंदों में 14 रन बनाये बीएसएसएस कॉलेज की और से हर्ष दुबे ने 3 ओवर में 10 देकर 5 विकेट, एवं आकाश ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए
इस प्रकार बीएसएसएस कॉलेज ने अपना पहला लीग मैच 45 रन से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच बीएसएसएस कॉलेज के हर्ष दुबे रहे|

दिन का दूसरा मुकाबला ओरिएण्टल कॉलेज और आईईएस यूनिवर्सिटी भोपाल के बीच खेला गया जिसमे आईईएस यूनिवर्सिटी भोपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में 10 विकेट पर 109 रन बनाये जिसमे सिद्धार्थ आनंद ने 33 गेंदों में 47 रन,शुधान्शु पाण्डेय ने 25 गेंदों में 30 रन बनाये| ओरिएण्टल कॉलेज की और से प्रशांत बोपचे ने 4 ओवर में 19 रन देकर 5, पवन बनके ने 2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट लिए|
बाद में बल्लेबाजी करने ओरिएण्टल की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 17 ओवर में 4 विकेट पर 110 हासिल कर लिया जिसमे निखिल राज सिंह ने 52 गेंदों में 52 सारांश सोनी ने नाबाद 40 गेंदों में 29 रन बनाये वहीँ आईईएस यूनिवर्सिटी भोपाल की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए अभी शर्मा ने 1 ओवर में 1 रन देकर 3 विकेट एवं कमलेश कुमार गुप्ता ने 3 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिए| इस प्रकार ओरिएण्टल कॉलेज भोपाल ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया| इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच ओरिएण्टल कॉलेज भोपाल के प्रशांत रहे|
कल खेले जाने वाले मुकाबले- पहला मुकाबला जागरण वेलफेयर सोसाइटी विरुद्ध गोविन्दपुरा (कॉर्पोरेट ग्रुप ) दूसरा मुकाबला कैरियर कॉलेज विरुद्ध सेक्ट कॉलेज (कॉलेज ग्रुप )
