मध्यांचल यूनिवर्सिटी ने एल एन सी टी को हरा कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया रविंद्रनाथ टेगोर ने नगर निगम फायर को 121 रन से हराया

खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित रॉयल ग्रेंस कप 8वी इन्टर कॉलेज कॉर्पोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का  पहला मैच कॉर्पोरेट ग्रुप से  रविन्द्रनाथ टेगोर  और नगर निगम फायर  के बीच खेला गया जिसमे नगर निगम फायर  ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाज़ी का फेसला किया। रविन्द्रनाथ टेगोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 10 विकेट पर 189 रन बनाये जिसमे सुकेंद्र ने 49  गेंदों में 66, शिवम् ने 15 गेंदों में 29 एवं  सागर  शुक्ला ने 15 गेंदों में 24 रन का योगदान दिया वहीँ नगर निगम फायर  की और से गेंदबाज़ी करते हुए फैसल खान 4 ओवर मै 32 रन देकर 3 विकेट  एवं फेजान ने 4 ओवर मै 35 रन देकर  2 विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी  करने उतरी नगर निगम फायर की टीम  ने  15.3 ओवर में 10  विकेट पर 68 रन ही बना सकी ।  जिसमे रशीद  ने 29  गेंदों में 20, आफहा ने 17  गेंदों में 8 रन  का योगदान दिया रविनाथ टैगोर  की और से शिवम् एवं शुभम  ने 3-3 विकेट लिए।  इस प्रकार रविनाथ टैगोर ने अपना पहला लीग मैच 121 रन  से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच रविन्द्रनाथ टेगोर के सुकेंद्र  रहे।

दिन का दूसरा मुकाबला मध्यांचल यूनिवर्सिटी और एलनसीटी  कॉलेज  भोपाल  के बीच खेला गया  जिसमे  मध्यांचल यूनिवर्सिटी  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5  ओवर में 10 विकेट पर 150 रन बनाये जिसमे सरबजीत ने 36 गेंदों में 53 रन, अरुण  ने 25 गेंदों में 33 रन बनाये। एलनसीटी  कॉलेज की और से पुष्पेन्द्र  ने 3.5 ओवर में 21  रन देकर 3, सौरभ   ने  2 ओवर में 27  रन देकर 2 विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी  करने एलनसीटी की टीम  ने  20 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन ही बना सकी

 जिसमे  सात्विक  ने 36 गेंदों में 60, अजय ने  23 गेंदों में 24  रन बनाये। वहीँ मध्यांचल कॉलेज भोपाल की ओर से  गेंदबाज़ी करते हुए सौरभ ने 3  ओवर में 30  रन देकर 3 विकेट एवं कुलेंद्र ने 2   ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट  लिए। इस प्रकार मध्यांचल कॉलेज  भोपाल ने यह मैच 11 रन  से  जीत कर सेमी फाइनल में जगह बनाई। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच मध्यांचल कॉलेज के सरबजीत शर्मा रहे

आज के मुख्य अतिथि स्टेट पैनल अंपायर  श्री इकबाल सिद्दीकी एवं  ने जावेद खान द्वारा 

 दोनों ही मैन ऑफ़ द मैच रवीनाथ टैगोर के सुकेंद्र (कॉर्पोरेट ग्रुप ) और मध्यांचल (कॉलेज ग्रुप) के सरबजीत शर्मा को ट्राफी देकर पुरुस्कृत किया |

कल खेले जाने वाले मुकाबले- पहला मुकाबला    जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी  विरुद्ध     कैरियर कॉलेज  (कॉलेज ग्रुप )  

                         दूसरा  मुकाबला   सेक्ट  कॉलेज               विरुद्ध    बसस यूनिवर्सिटी (कॉलेज ग्रुप )