आठवी रॉयल ग्रेन्स कप आईसीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता
भोपाल ; ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित रॉयल ग्रेन्स कप आठवीं आइसीपीएल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के कॉपोरेट ग्रुप का फाइनल मुकाबला नगर निगम और रविंद्रनाथ के बीच खेला गया। जिसमें रविंद्रनाथ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकट पर 161 रन बनाये जिसमें ऋत्विक चौबे ने 45 गेंदों में 54 रन बनाये, एवं शुभम शुक्ला ने 27 गेंदों में 54 रन का योगदान दिया।
नगर निगम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए अजय सिंह ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3, जावेद खान ने 4 ओवर में 34 देकर 2 एवं फहद खान, अरविन्द्र चौहान ने 1-1 विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी नगर निगम की टीम ने निरधारित लक्ष्य 19.1 ओवर में 3 विकेट पर (162) रन हासिल कर लिया । जिसमे रवि नरवारे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 77 रन अरविन्द्र चौहान ने 12 गेंदों में नाबाद 24 रन एवं विजय ने 20 गेंदों में नाबाद 19 रन की पारी खेली। रविंद्रनाथ टेगोर की और से अम्बर हसन ने 2.1 ओवर में 31 रन देकर 1, शुभम सोलंकी ने 4 ओवर में 16 रन देकर 1 एवं राहुल शिंदे ने 4 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिया। इस प्रकार नगर निगम भोपाल ने रॉयल ग्रेन्स कप आठवीं आइसीपीएल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के कॉपोरेट ग्रुप का फाइनल मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया ।
प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण मुख्य अतिथि उप सचिव सीएम कमल सोलंकी,खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उप संचालक जोस चाको,आयोजन सचिव सागर रायकवार, वरिष्ट क्रिकेटर अमित लिटोरिया, एवं सौरभ रघुवंशी द्वारा किया गया जिसमे
विजेता टीम नगर निगम भोपाल को ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम रविंद्रनाथ टेगोर स्टाफ को ट्रॉफी प्रदान की गई इस अवसर पर खेल संस्कार ग्रुप के सभी सदस्य उपस्तिथ रहे।
प्रतियोगिता में प्रदान किये गए पुरुस्कार
विजेता टीम – नगर निगम भोपाल
उपविजेता – रविंद्रनाथ टेगोर
मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट – रवि नारवारे (नगर निगम भोपाल )
मैन ऑफ़ द फाइनल – रवि नारवारे (नगर निगम भोपाल )
बेस्ट बॉलर – शुभम सोलंकी (रविंद्रनाथ टेगोर )
बेस्ट बैट्समैन – विजय सिंह (नगर निगम भोपाल )
अनुशाषित टीम – एजी ऑडिट