भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को ऐतिहासिक फैसला लिया जिसमे कि भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेटरों को प्रति मैच समान वेतन दिया जाएगा । बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, ‘भेदभाव को संभालने में बीसीसीआई के पहले कदम की घोषणा करके मैं खुश हूं। हम हमारे अनुबंधित महिला क्रिकेटरों के बराबर वेतन की रणनीति लागू कर रहे हैं। पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी क्योंकि हम भारतीय क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं।’
महिला क्रिकेटरों ने किया पुरुष क्रिकेटरों की बराबरी
