आठवी आईसीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता
खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित 8वी इन्टर कॉलेज कॉर्पोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला मैच हमीदिया वेलफेयर और आरकेटेक्ट के बीच खेला गया जिसमे हमीदिया वेलफेयर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फेसला किया।
हमीदिया वेलफेयर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन बनाये जिसमे गौरव कुल्लर ने नाबाद 52 गेंदों में 73 अमित ने 34 गेंदों में 56 एवं संजय मानिक ने 12 गेंदों में 27 रन का योगदान दिया वहीँ आरकेटेक्ट की और से गेंदबाज़ी करते हुए मयंक दुबे ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 एवं निलेश ने 3 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट लिए।
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी आरकेटेक्ट की टीम 19.2 ओवर में 10 विकेट पर 105 रन ही बना सकी जिसमे मयंक दुबे ने 24 गेंदों में 25, विवेक ने 30 गेंदों में 26 एवं निलेश ने 15 गेंदों में 13 रन बनाये हमीदिया वेलफेयर की और से नारायण शर्मा ने 4 ओवर में 13 देकर 4 विकेट, एवं के के गंगवार ने 2.2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए ।
इस प्रकार हमीदिया वेलफेयर ने अपना पहला लीग मैच 104 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच हमीदिया वेलफेयर के नारायण शर्मा रहे।
दिन का दूसरा मुकाबला यूनाइटेड पी ओ और नगर निगम भोपाल के बीच खेला गया जिसमे नगर निगम भोपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाये जिसमे मुदद्सर आलम ने 36 गेंदों में 54 रन, ईशा ने 22 गेंदों में 38 रन, रवि नारवारे ने 15 गेंदों में 31 रन बनाये।
यूनाइटेड पी ओ की और से संदीप ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2, मनोज शेट्टी,अभिषेक कुशवाह एवं महेंद्र ने 1-1 विकेट लिए
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी यूनाइटेड पी ओ की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 147 ही बना सकी जिसमे महेंद्र मिश्रा ने 46 गेंदों में 64 विजय पाण्डेय ने 28 गेंदों में 29 एवं आजाद ने 15 गेंदों में 21 रन बनाये वहीँ नगर निगम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए रवि नारवारे, जावेद, पंकज कल्याणे एवं कमल सोलंकी ने 1-1 विकेट लिए। इस प्रकार नगर निगम भोपाल ने यह मैच 55 रन से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच नगर निगम भोपाल के रवि नारवारे रहे।
कल खेले जाने वाले मुकाबले – पहला मुकाबला आईईएस यूनिवर्सिटी विरुद्ध बंसल कॉलेज दूसरा मुकाबला मध्यांचल यूनिवर्सिटी विरुद्ध एसएटीआई कॉलेज विदिशा