बी सी सी आई द्वार आयोजित विमेंस अंडर 19 टी 20 चैलेंजर ट्रॉफी में आज गोवा क्रिकेट अकादमी के मैदान पर खेले गए मैच में इंडिया डी ने टॉस जीतकर इंडिया डी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
सौम्या तिवारी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 47 गेंदों में 10 चौकों की सहायता से 57 रन बनाए टीम के उप कप्तान ईश्वरी ने साथ देते हुए 60 रन की पारी खेली।
पहला विकेट पहले ओवर में ही गिर जाने के बाद कप्तान सौम्या तिवारी ने आक्रामक पारी खेलते हुए टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 135 तक पहुंचाया। इंडिया डी की ओर से एकमात्र विकेट कृष्णा को मिला।
जवाबी पारी खेलने उतरी इंडिया डीपी टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 89 रन ही बना सकी। इंडिया ए की ओर से सोनम यादव ने चार ईश्वरी ने दो व सोनिया ने एक विकेट लिया।
इस अवसर पर भोपाल संभाग क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह, सचिव रजत मोहन वर्मा, उपाध्यक्ष डा सुशिल सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर धाकड़, शान्ति कुमार जैन, अरेरा क्रिकेट अकादमी भोपाल सौम्या के प्रशिक्षक सुरेश चैनानी, हेमंत कपूर, के अलावा सौम्या के विद्यालय सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स भोपाल की प्राचार्य सिस्टर लिली, उप प्राचार्य सिस्टर स्टेनिया, खेल विभागाध्यक्ष रवदीप सिंह मल्हारी, विष्णु कांत सहाय, जितेंद्र शुक्ला, अमनदीप कौर के साथ विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।
सौम्या तिवारी के अर्धशतकीय पारी से इंडिया ए टीम ने इंडिया डी टीम को 46 रनों के बड़े अंतर से हराया
