गोवा क्रिकेट असोसिएशन क्रिकेट मैदान में आज विमेंस अंडर 19 T20 चैलेंजर्स ट्रॉफी में इंडिया ए ने आज सौम्य तिवारी के कप्तानी में इंडिया सी को 6 विकेट से पराजित किया।
इंडिया सी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुक्सान पर 87 रन बनाए। जिसमे बृष्टि ने 20 व् तृषा ने 23 रनों का योगदान दिया। इंडिया ए की ओर से सोनिया ने 4 और शबनम, सोनम, पार्श्वि व् सौम्य ने 1-1 विकेट लिए।
वहीँ जवाबी पारी खेलने उतरी इंडिया ए ने 18 2ओवर में 4 विकेट के नुक्सान पर 88 रन बना कर 6 विकेट से मैच जीत लिया। सोनिया ने नाबाद 31, हर्षिता ने 20 , सावकर ने 17 व् सौम्य ने 14 रन बनाए। इंडिया सी की ओर से जिनतिमानी, निक्की,चांदसी और अर्चना ने 1-1 विकेट लिए।
इस अवसर पर सौम्या के विद्यालय सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स भोपाल की प्राचार्य सिस्टर लिली, उप प्राचार्य सिस्टर स्टेनिया, खेल विभागाध्यक्ष रवदीप सिंह मल्हारी, विष्णु कांत सहाय, जितेंद्र शुक्ला, अमनदीप कौर के साथ विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।