जे सी आई प्रीमीयर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता

जे सी आई प्रीमीयर लीग प्रतियोगिता के पहले दिन टीम भोपाल, गोविंदपूरा,जे सी आई एवं बी एन आई ने किया जीत से आगाज

आज 19 फरवरी2022 को फेथ क्रिकेट क्लब रातीबड़ में जे सी आई प्रीमीयर लीग का शुभारंभ किया गया। इस टूर्नामेंट में पूरे भोपाल से कुल 8 कॉरपोरेट की टीमें ने भाग लिया है।इस टूर्नामेंट के शुभारंभ समारोह में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य माननीय अरुणेश्वर सिंह देव भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जय प्रकाश यादव , फेथ क्रिकेट क्लब के चेयरमैन राघवेंद्र सिंगज तोमर जी ,एवं डॉक्टर शेलेन्द्र लुनावत द्वारा विजेता ट्रॉफी का अनावरण किया गया।

प्रतियोगिता का सेमीफाइनल ओर फाइनल मुकाबला कल फेथ मैदान पर खेला जाएगा