एमएम जगदाले U-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में कप्तान प्रतीक शुक्ला ने जड़ा दोहरा शतक

कप्तान प्रतीक के शानदार दोहरे शतक ( 202 नाबाद रन ) की बदौलत पहले दिन जबलपुर के खिलाफ भोपाल ने 9 विकेट पर 352 रन बनाए। भोपाल टीम की ओर से मल्हार त्रिपाठी ने 52, अलिफ हसन ने 40 रन,आदित्य तोमर ने 21 रन बनाए। अलिफ और मल्हार ने प्रतीक के साथ अच्छी साझेदारी निभाई। प्रतीक ने 31 चौके और 2 छक्के की मदद से यह पारी खेलकर भोपाल टीम को एक मजबूत स्थिति देने में सहयोग किया। अंतिम विकेट के लिए कल भी भोपाल की बल्लेबाजी बाकी है।