जय हिंद और कपिल देव हॉउस बने चैंपियन

आज अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत अंडर 14 में सत्यमेव जयते और जय हिंद के बीच में मैच खेला गया दूसरा फाइनल अंडर 16 एज ग्रुप में कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी हाउस के बीच में खेला गया। अंडर 14 में जय हिंद और अंडर 16 एज ग्रुप में कपिल देव चैंपियन बने।
आज पुरस्कार वितरण माननीय पीसी शर्मा पूर्व कैबिनेट मंत्री और राहुल कोठारी जी प्रदेश सचिव बीजेपी के द्वारा किया गया

पहले 14 के फाइनल में जय हिंद ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 136 रन बनाये। अर्जुन शुक्ला ने 43, हर्षित इंदुलकर 27 और देव पुरी ने 18 रन बनाये। रुद्र ने 3 और आर्य वीर ने 3 विकेट लिये। जवाबी पारी में सत्य मेव जयते 9 विकेट पर 115 रन बना सकी। जय हिंद 21 रनों से फाइनल जीत कर विजेता बना। सुजल लालवानी ने 24, रुद्र ने 21 और शौर्य 20 रन बना सके। सिदान्त शर्मा ने 3 और शानवी मंडलोई ने 2 विकेट लिये। मेन ऑफ द मैच अर्जुन शुक्ला हुए।
दूसरे अंडर 16 के फाइनल में एम एस धोनी हाउस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन 10 विकेट खोकर बनाये। अर्जुन शुक्ला ने 47 आयुष तमोलिया ने 30 और अविरल पचोरी ने 20 रन बनाये। गेंदबाजी में शानवी, दर्शिल् और आर्यवीर ने 2 – 2 विकेट लिये। कपिल देव हाउस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 39.4 ओवर्स मैं 7 विकेट पर 174 रन बनाये और 3 विकेट से विजेता का खिताब अपने नाम किया। मेन ऑफ द मैच प्रतीक शुक्ला बने।