अरेरा अकादमी की खुशी यादव के हाथो मध्य प्रदेश अंडर 19 टीम का कमान

अरेरा अकादमी की खुशी यादव को मध्य प्रदेश अंडर 19 महिला टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। अकादमी की ही श्रेया दीक्षित ने भी टीम में स्थान पक्का किया है। मध्य प्रदेश की यह टीम देहरादून में 7 दिसंबर को वन डे नेशनल टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगी। भोपाल से सिर्फ 2 लड़कियों का टीम में चयन हुआ है। दोनों को अरेरा अकादमी मुख्य प्रशिक्षक सुरेश चेनानी ने बधाइयाँ दी है । साथ ही श्रेया के विद्यालय सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स भोपाल की प्राचार्य सिस्टर लिली, उप प्राचार्य सिस्टर स्टेनिया, खेल विभागाध्यक्ष रवदीप सिंह मल्हारी, विष्णु कांत सहाय, जितेंद्र शुक्ला, अमनदीप कौर के साथ विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।