भोपाल अंडर -22 टीम को किट वितरित

आज भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह ने जबलपुर मैं आयोजित होने वाली परमानंद भाई पटेल अंडर-22 इंटर डिविज़न क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु भोपाल टीम को किट वितरित की ,आज इस अवसर पर रजत मोहन वर्मा ,प्रदीप देशमुख ,जुनेद किदवई ,सी एस धाकड,शांति कुमार जैन ,अविनाश पाठक ,आदित्य विजय सिंह लखवीर सिंह गिल माजिद रज़ा खान और जावेद अख़्तर आदि उपस्थित थे ।

(1) प्रथ्वीराज सिंह तोमर (कप्तान), (2) प्रंकेश राय (उप कप्तान ), (3) युवराज सिंह तोमर (विकेट कीपर ), (4) प्रखर शर्मा, (5) अनिकेत वर्मा, (6) युवराज नेमा, (7) राजवीर सिंह , (8) प्रियांशु शुक्ला , (9) राहुल पटेल , (10) सार्थक सोनी , (11) साद बग्गड , (12) रितिक टाडा, (13) अजय सौराष्ट्रा ((विकेट कीपर), (14) प्रारब्ध वी मिश्रा , (15) नवीन सिंह चौहान 

अतिरिक्त खिलाड़ी  : – (1) दिव्यांश जैन , (2) पलाश चौधरी , (3) मार्तण्ड प्रताप सिंह , (4) आकाश सिंह , (5) अर्हम अकील 

जावेद अख़्तर (कोच), लखवीर सिंह गिल (मैनेज़र)