तमन्ना निगम 69 की अर्धशतकीय पारी व कप्तान पूजा वस्त्रकार के 40 के बाद वर्षा के 5 विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मध्यप्रदेश ने सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में केरल को वीजेडी पद्धति से 98 रनों से पराजित किया।
होलकर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 203 रन बनाए। तमन्ना निगम ने 78 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 69 रन बनाए। , राहिला ने 29 और अनुष्का शर्मा ने 27 रनों का योगदान दिया। संजना ने चार, मीनू मनी ने दो और अक्षय ने एक विकेट हासिल किया। जवाब में केरल ने 44 ओवर में 9 विकेट पर 97 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश शुरू हो गई और खेल रोकना पड़ा। बारिश के वजह से आगे का खेल नहीं हो सका, जिसके बाद अंपयार ने मध्यप्रदेश टीम को जीत दे दी। मीनू मिनी ने 30, शनी टी ने 14, भूमिका ने 11 रन बनाए। निकिता सिंह, पूजा वस्त्रकार, प्रीति यादव और अनुष्का शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया। इस जीत से मध्यप्रदेश को 4 अंक मिले।
वर्षा बाधित मैच में मध्य प्रदेश ने केरल को 98 रनो से हराया
