सौम्या के शानदार दोहरे प्रदर्शन से मध्य प्रदेश सेमीफाइनल में

बीसीसीआई द्वारा आयोजित महिला अंडर-19 एकदिवसीय ट्रॉफी प्रतियोगिता के क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को आज सौम्या तिवारी के शानदार दोहरे प्रदर्शन 50 गेंद पर 5 चौके के साथ नाबाद 37 रनों व 6.5 ओवर में 3 मेडन ओवर के साथ 15 रन दे कर 3 विकेट के साथ एक महत्वपूर्ण कैच की बदौलत 74 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है जो की 15 अक्टूबर को कर्नाटक के खिलाफ खेला जाएगा।

सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आज खेले गए क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 169 रन बनाए। कल्याणी के 77 गेंद पर 31 व नैनी के 131 गेंद पर 48 रनो की पारी के बाद सौम्या ने बल्लेबाजी की कमान सम्हालते हुए 50 गेंदों में 5 चौके की मदद से नाबाद 37 रनो की शानदार पारी खेली। मुंबई की ओर से हार्ले गाला ने 2 व झील, निर्मिति व सवेश्री ने 1-1 विकेट लिए।

जवाबी पारी खेलने उतरी मुंबई की पूरी टीम 35.5 ओवर में 95 रन बना कर आउट हो गई। जिसमे मिताली ने 27, हार्ले ने 16 व तुषि ने 10 रन बनाए।

मध्य प्रदेश की ओर से गेंदबाजी में सौम्या के 6.5 ओवर में 3 मेडन ओवर के साथ 15 रन दे कर 3 विकेट व एक कैच के साथ अनुष्का, संस्कृति ने 2-2 व उन्नति और मुस्कान ने 1-1 विकेट लिए व उन्नति, मुस्कान ने 1-1 विकेट लिए।