सीनियर महिला एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट
मध्य प्रदेश की पूनम सोनी के 10 ओवर में 28 रन दे कर 2 मेडन ओवर के साथ 5 विकेट के बदौलत आज इंदौर में पंजाब के विरुद्ध खेले गए मुकाबले में 10 रनो से जीत हासिल की।
मध्य प्रदेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खो कर 200 रनो का स्कोर बनाया। जिसमें मुख्य रुप से तमन्ना निगम 38 वर्षा ने 35, पूजा वस्त्रकर ने 28, अनुष्का शर्मा ने 26 व नेहा ने 23 रनों का योगदान दिया | पंजाब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कनिका आहूजा व महक केसर ने दो-दो विकेट झटके जबकि कोमलप्रीत कौर व नीतू सिंह ने एक-एक विकेट लिए|
200 रनों का पीछा करने के लिए बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पंजाब की टीम तानिया भाटिया 56 व प्रवीण खान ने 50 रनों का योगदान दिया इनके अलावा जस्या अख्तर 27 रिद्धिमा अग्रवाल के 23 रनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज 2 अंकों के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया पंजाब की टीम पूरे 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी।
मध्य प्रदेश की ओर से गेंदबाजी करते हुए पूनम सोनी ने 10 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट झटके हैं तथा प्रीति यादव ने तीन व अनुष्का शर्मा ने एक विकेट लिए। श्रृंखला में मध्य प्रदेश की यह लगातार तीसरी जीत है।
