महर्षि सेन्टर फॉर एज्युकेशनल एक्सिलेंस लाम्बाखेडा भोपाल द्वारा दिनॉक 16 नवम्बर 2022 से 28 नवम्बर 2022 तक महर्षि महेश योगी इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। जिसके संदर्भ मे आज दिनॉक 25 नवम्बर 2022 को तीन मेच खेले गए जिसका विवरण श्री नवीन खुगसाल जी द्वारा इस प्रकार दिया गया :-आज खेले गए मुकाबलो मे क्यून मेरी हायर सेकेंडरी, सेंट जोसेफ स्कूल कोलार एवं महर्षि विद्या मंदिर रतनपुर की टीमे पहुची सेमीफाइनल में पहुंच गई है जबकि 24 नवम्बर को महर्षि विद्या मंदिर अयोध्या नगर पहले ही सेमीफाइनल मे अपनी जगह बना चुकी है ।पहला मैच – क्यून मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल बनाम ऑल सेन्ट स्कूल गाँधी नगर के बीच खेला गया जिसमे क्यून मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। क्यून मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र विनित सिंह ने 53 रन की पारी खेली एवं 3 विकेट भी हासिल किए इस प्रकार क्यून मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर शानदर 132 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑल सेन्ट स्कूल गाँधी नगर की टीम निर्धारित 10 ओवर भी नहीं खेल पाई ओर 9 ओवर में 10 विकेट खो कर मत्र 84 रन ही बना पाई इस प्रकार क्यून मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल ने 48 रनो से मैच जीत लिया । क्यून मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र विनित सिंह को मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।दूसरा मैच – सेंट जोसेफ स्कूल कोलार बनाम होली फैमिली कॉन्वेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीच खेला गया जिसमें होली फैमिली कॉन्वेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 48 रन बनाऐ। सेंट जोसेफ स्कूल कोलार के आदर्श ने 3 विकेट एवं 11 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट जोसेफ स्कूल कोलार की टीम ने मात्र 8 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया इस प्रकार सेंट जोसेफ स्कूल कोलार ने 6 विकेट से जीत हासिल की। सेंट जोसेफ स्कूल कोलार के छात्र आदर्श को उनकी शानदर गेंदबाजी के लिए मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।तीसरा मैच – सेज इंटरनेशनल स्कूल बनाम महर्षि विद्या मंदिर रतनपुर के बीच खेला गया जिसमे सेज इंटरनेशनल स्कूल ने टॉस जीत कर महर्षि विद्या मंदिर रतनपुर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया । महर्षि विद्या मंदिर रतनपुर ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 78 रन बनाए जिसमे अमर शर्मा ने 36 रनों की पारी खेली एवं 2 विकेट भी हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेज इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने 8 विकेट खो कर मात्र 58 रन ही बना पाई । इस प्रकार महर्षि विद्या मंदिर रतनपुर ने मैच 20 रनो से जीत लिया महर्षि विद्या मंदिर रतनपुर के । छात्र अमर शर्मा को मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।