महर्षि सेन्टर फॉर एज्युकेशनल एक्सिलेंस लाम्बाखेडा भोपाल द्वारा दिनांक 16 नवम्बर 2022 से 28 नवम्बर 2022 तक महर्षि महेश योगी इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। जिसके संदर्भ मे आज दिनाँक 24 नवम्बर 2022 को तीन मेच खेले गए जिसका विवरण श्री नवीन खुगशाल जी द्वारा इस प्रकार दिया गया है:
पहला मैच – महर्षि सेन्टर फॉर एज्युकेशनल एक्सिलेंस (सीनियर) बनाम क्यून मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल के बीच खेला गया जिसमे क्यून मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। क्यून मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र आशीष मालवीय ने 31 रन एवं विवके सिंह 26 की योगदान से निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर शानदर 111 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी महर्षि सेन्टर फॉर एज्युकेशनल एक्सिलेंस (सीनियर) ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन लक्ष्य तक नही पहुँच पाई महर्षि सेन्टर फॉर एज्युकेशनल एक्सिलेंस (सीनियर ) की ओर से रोशन मिश्रा ने 33 एवं आर्दश शर्मा ने 31 रनो की जुझारू पारी खेली लेकिन टीम निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर मात्र 106 रन ही बना पाई इस प्रकार क्यून मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल ने 5 रनो से मैच जीत लिया । क्यून मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र आशीष मालवीय को मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।
दूसरा मैच – रेड रोज़ स्कूल लाम्बाखेड़ा बनाम महर्षि विद्या मंदिर अयोध्या नगर के बीच खेला गया जिसमें रेड रोज़ स्कूल लाम्बाखेड़ा ने टॉस जीत कर महर्षि विद्या मंदिर अयोध्या नगर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया । महर्षि विद्या मंदिर अयोध्या नगर के देवांश श्रीवास्तव के शानदार 53 रनों की मदद से निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 87 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेड रोज़ स्कूल लाम्बाखेड़ा की टीम मात्र 79 रनो पर आलआउट हो गई । रेड रोज़ स्कूल लाम्बाखेड़ा की ओर से रोशन ने 25 रनों की पारी खेली इस प्रकार रेड रोज़ स्कूल लाम्बाखेड़ा 8 रनो से पराजित हो गया । महर्षि विद्या मंदिर अयोध्या नगर के छात्र देवांश श्रीवास्तव को उनके 53 रनो की पारी एवं 1 विकेट लेने की लिए उन्हें मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
तीसरा मैच रेड रोज़ स्कूल सिंधी कॉलोनी बनाम सेंट जोसेफ स्कूल कोलार के – बीच खेला गया जिसमे सेंट जोसेफ स्कूल कोलार ने टॉस जीत कर रेड रोज़ स्कूल सिंधी कॉलोनी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया । रेड रोज़ स्कूल सिंधी कॉलोनी ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 48 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट जोसेफ स्कूल कोलार की टीम ने मात्र 4 ओवर ओर 2 गेंद मे बिना विकेट खोए मैच जीत लिया । सेंट जोसेफ स्कूल कोलार की ओर से मयंक यादव ने नाबाद 34 रन व 1 विकेट भी लिया एवं लोहीताक्ष नेमा ने नाबाद 25 रन बनाए एवं 2 विकेट भी हासिल किए। इस प्रकार सेंट जोसेफ स्कूल कोलार ने मैच 10 विकेट से जीत लिया । सेंट जोसेफ स्कूल कोलार के लोहीताक्ष को मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।