प्रारब्ध मिश्रा की घातक गेंदबाज़ी व विकास शर्मा की आतिशी बल्लेबाज़ी से मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी फ़ाइनल में
स्थानीय ओल्ड कैम्पीयन मैदान पर खेली जा रही भोपाल मध्य टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता मैं आज पहला सेमी फ़ाइनल मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी व एन सी सी सी टीमों के बीच खेला गया ,मयंक अकादमी ने टास जीतकर क्षेत्र रक्षण करने का फ़ैसला किया ,एन सी सी सी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 154/9 रन बनाए ,जय देवनानी ने 43 व पलाश चौधरी ने 26 रन बनाए ,मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की ओर से प्रारब्ध मिश्रा ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए पाँच विकेट लिए जबकि प्रभांशु ने 2 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने 19.1ओवरों में 175/5 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से जीतकर फ़ाइनल मैं प्रवेश किया ओजस्व यादव ने 46 विकास शर्मा ने 11 गेंदों पर आतिशी 36* व देवांश यदुवंशी ने 28 व प्रारब्ध मिश्रा ने 15 रन बनाए ,एन सी सी सी की ओर से अविनाश तिवारी व मुकुल यादव ने क्रमशः2-2 विकेट लिए ।
मैच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए प्रारब्ध मिश्रा व विकास शर्मा को संयुक्त मैंन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ क्रिकेटर फ़ैसलमीर खान ने प्रदान किया ।