मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने किया एम पी सी ए मैनेजमेंट समिति के नव निर्वाचित सदस्य श्री आदित्य विजय सिंह का फूल माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत ।
आज ओल्ड कैम्पियन खेल मैदान पर मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ की नई कार्यकारिणी मैं श्री आदित्य विजय सिंह को मैंनेजमेंट समिति का सदस्य निर्वाचित होने पर मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने स्वागत किया ,अब श्री आदित्य विजय सिंह एम पी सी ए मैं भोपाल संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे ।आज स्वागत समारोह मैं श्री रजत मोहन वर्मा सचिन बीडीसीए शान्ति कुमार जैन, जावेद हमीद,कर्नल मोहम्मद हुसैन नाशित, सुरेश खड़से, प्रदीप दुबे, सनी भटनागर, के डी गुप्ता, सुमित तनेजा आदि बड़ी संख्या मैं खिलाड़ी उपस्थित थे ।