मीडिया यलो और ब्लू की टीमें फाइनल में

भोपाल। नेशनल स्पोर्ट्स (एनएसटी) कार्पोरेट-मीडिया लीग टेनिस बाल क्रिकेट ट्रॉफी में आज मीडिया ग्रुप के मुकाबलों में मीडिया यलो ने मीडिया रेड को 7 रन से एवं मीडिया ब्लू ने मीडिया ग्रीन को भी 7 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंकुर मैदान पर खेली जा रही स्पर्धा में आज मीडिया यलो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 6 विकेट पर 86 रन बनाए। उसकी ओर से सुभाष ने 36 व रामेश्वर (रामू) ने 31 रनों की पारी खेली। मीडिया रेड की ओर से अनिल गुप्ता ने 2, सत्येन्द्र व अजय ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में मीडिया रेड की पूरी टीम 79 रन बनाकर आउट हो गई। उसकी तरफ से आनंद ने 28 व मुकेश ने 16 रन बनाए। यलो के सुभाष ने 2 विकेट लिए। उन्हें दोहरा प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। एक अन्य मैच में मीडिया ब्लू ने 79 रन बनाए। इसमें अनूप दुबे ने 18 रन बनाए। जवाब में मीडिया ग्रीन की पूरी टीम 72 रन बनाकर आउट हो गई। ब्लू की ओर से अनूप दुबे ने 3 विकेट लिए। अनूप को शानदान गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।