विधायक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता
साई गोपाल पाण्डेय क्लब ने एसके इलेवन को एकतरफा 9 विकेट से हराकर विधायक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फायनल में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता स्थानीय बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान, एफ सेक्टर बरखेडा भेल में खेली जा रही। आज खिलाडियों का परिचय भाजपा के जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी से कराया गया। इस अवसर पर आयोजन प्रमुख केवल मिश्रा व आयोजन सचिव मोपाल पाण्डेय सहित बडी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।
आज खेले गए पहले सेमीफायनल में एसके इलेवन से निर्धारित ओवरों से 9 विकेट खोकर 74 रन बनाए। नयन में 19 और राकेश ने 13 रन बनाए। साई गोपाल पाण्डेय क्लब की ओर से अरूण ने 3 व सचिन ने 2 विकेट अर्जित किये। लक्ष्य का पीछा करते हुए साई गोपाल पाण्डेय क्लब ने 1 विकेट खोकर जीत लिए आवश्यक रन बना लिये। विजेता टीम से मोहित ने धमाकेदार 47 नाबाद व फैजान ने 16 रन का योगदान टीम को दिया।
Leave a Reply