नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स कार्पोरेट एवं मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट 14 फरवरी से

भोपाल। तृतीय नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स (एनएसटी) टेनिस बॉल कार्पोरेट एवं मीडिया लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 14 से 20 फरवरी तक भोपाल के अंकुर खेल मैदान पर किया जाएगा। स्पर्धा के दौरान मीडिया की एथलेटिक्स एवं रस्साकशी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। अयोजन सचिव इंद्रजीत मौर्य ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 कार्पोरेट जगत की एवं 4 मीडिया जगत की टीमों को प्रवेश दिया जा रहा है। मीडिया की स्पर्धा आईपीएल की तर्ज पर खेली जाएगी। जिसमें मीडिया रेड, मीडिया यलो, मीडिया ब्ल्यू एवं मीडिया ग्रीन की टीमें शामिल हैं। प्रतियोगिता के प्रत्येक मैच 10-10 ओवर के खेल जाएंगे। जबकि दोनों ग्रुपों का फाइनल मैच 12-12 ओवर का होगा। प्रतियोगिता में दोनों ग्रुपों की विजेता और उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। जबकि लीग मुकाबले के प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया जाएगा। प्रतियोगिता के सभी मुकाबले दिन में खेले जाएंगे। स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य फिटनेस को बढ़ावा देना एवं खेलों से जुड़े रहना है।