भोपाल मीडिया और पीपुल्स जीत के साथ फाइनल में, 27 को होगा खिताबी मुकाबला

भोपाल। द्वितीय नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स कार्पोरेट एवं मीडिया लीग टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मीडिया ग्रुप के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में भोपाल मीडिया ने खेल रंग को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पीपुल्स समाचार ने एनएसटी को 10 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। पीपुल्स और भोपाल मीडिया के बीच फाइनल मैच 27 फरवरी को अंकुर मैदान पर खेला जाएगा।
अंकुर मैदान पर खेली जा रही स्पर्धा में आज खेल रंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 86 रन बनाए। उसकी ओर से प्रभात ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। जवाब में भोपाल मीडिया ने अाकाश के नाबाद 45 रन व सुमित के नाबाद 19 रनों की मदद से विजयी लक्ष्य 4 विकेट खोकर प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
एक अन्य मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए NST ने अरविंद पाटीदार के 44 और संजय के 37 रन की मदद से 12 ओवर में 158 रन बनाए। जवाब में पीपुल्स समाचार ने सचिन के 106 और पीयूष के नाबाद 52 रनों की मदद से विजयी लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
मैच के बाद LIC के प्रादेशिक प्रबंधक, गोविंद अग्रवाल, केनोियंग कायाकिंग एसोसिएशन के सचिव प्रशांत सिंह कुशवाहा और मयंक क्रिकेट अकादमी के सचिव सुशील सिंह ठाकुर ने खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया।

एथ्लेटिक्स के परिणाम:-
200 मी. (40 प्लस) में विवेक साध्य (पीपुल्स समाचार) प्रथम, मोहन द्वेदी (दूरदर्शन) द्वतीय, सुधीर(पीपुल्स समाचार) तृतीय।
200 मी. (30 प्लस) में विक्रम अहिरवार (भास्करहिंदी.कॉम) प्रथम, विनय वंशकार (खेल रंग) द्वतीय, अजय मोर्य (NST) तृतीय।

कल के मैच
चिराग 11 विरुद्ध एसटी ग्रुप (लीग) सुबह 10 बजे।
पहला सेमीफाइनल:- बिटोआ पेंथर विरुद्ध स्पोर्ट्स एज सुबह 12 बजे।
दूसरा सेमीफाइनल:- एड शॉप प्रोडक्शन हाउस विरुद्ध लीग के विजेता से।