
भोपाल। नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स (एनएसटी) कार्पोरेट-मीडिया लीग टेनिस बाल टूर्नामेंट लीग ट्रॉफी में आज बिटुआ एकादश ने मीडिया एकादश को 10 विकेट से पराजित किया। अंकुर मैदान पर खेली जा रही स्पर्धा में मीडिया इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 108 रन बनाए। उसकी ओर से प्रभात शुक्ला ने 23 रन, आर.के. यदुवंशी और आनंद ने 19-19 रन एवं मुकेश विश्वकर्मा ने 16 रनों का योगदान दिया। जवाब में बिटुआ एकादश ने मैन ऑफ द मैच नरोत्तम के 79 एवं राजू 19 नाबाद रनों की मदद से मैच जीत लिया। नरोत्तम ने अपनी पारी में 8 छक्के लगाए। इसके पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ राघवेन्द्र सिंह तोमर डायरेक्टर फेथ क्रिकेट क्लब ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मृगेन्द्र सिंह संपादक दैनिक जागरण ने की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहनीश मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय स्नूकर खिलाड़ी कमल चावला एवं सीनियर क्रिकेटर शांति कुमार जैन, आर.के. यदुवंशी वरिष्ठ खेल पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दामोदर आर्य अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर ने किया।
15 फरवरी के मुकाबले
आरएनटीयू विरूद्ध स्पोर्ट्स एज सुबह 8 बजे से।
एड शॉप प्रोडक्शन हाउस विरुद्ध आरएनटीयू दोपहर 1 बजे से।

Leave a Reply