रेलवे मास्टर्स और एमसीसीए ने जीते अपने अपने मुकाबले

पांचवी मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला मैच तीन बार की चेम्पियन रेलवे मास्टर्स और सेकंड इनिंग के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेकंड इनिंग की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 114 रन ही बना सकी। सेकंड इनिंग किबतर्फ से सुनील अहिरवार ने 30 और शैलेश पटेल ने 25 रनों का योगदान दिया । रेलवे मास्टर्स की तरफ से विवेक परिहार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट लिए। मुबारक अली और पंकज ठाकुर ने भी 2 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी रेलवे मास्टर्स की शुरुआत धीरी रही लेकिन दिलीप अवस्थी के 30 और आशीष प्रसाद के नाबाद 30 रन की बदौलत रेलवे मास्टर्स ने 19 ओवर 5 विकेट खोकर 115 रन बनाकर यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। सेकंड इनिंग की तरफ से नारायण शर्मा और सुनील अहिरवार ने 2 2 विकेट लिए। मैच के मेन ऑफ द मैच विवेक परिहार रहे। आज का दूसरा मैच एम सी सी ए सीनियर्स और भोपाल स्ट्राइकर्स के मध्य खेला गया जिसमें भोपाल स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया । भोपाल स्ट्राइकर्स की टीम 18.4 ओवर में 117 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसमें परितोष शर्मा रोमी ने 26 और विशाल मेडा ने 24 रनों का योगदान दिया। एम सी सी ए सीनियर्स की तरफ से सनी भटनागर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट और जितेंद्र प्रसाद ने 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी एम सी सी ए को टीम ने 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 118 रन बनाकर यह मैच 4 विकेट से जीत लिया। एम सी सी ए सीनियर्स की तरफ से सुमित तनेजा, सनी भटनागर और अतुल खरे ने 23 23 रनों की पारी खेली। भोपाल स्ट्राइकर्स की तरफ से शादाब और विशाल मेड़ा ने 2 2 विकेट लिए। सनी भटनागर को दोहरे प्रदर्शन के लिए। मेन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें वरिष्ठ क्रिकेटर और मध्यप्रदेश रणजी टीम के पूर्व कप्तान श्री ब्रजेश तोमर और वरिष्ठ क्रिकेटर श्री अक्षय श्रीवास्तव ने पुरुस्कृत किया।
कल दो मुकाबले खेले जाएंगे पहला मुकाबला भोपाल पुलिस और मीडिया मास्टर्स के मध्य और दूसरा मुकाबला एम सी सी ए सीनियर्स और आई पी सी सीनियर्स के मध्य खेला जाएगा।