
प्रस्तुति : जोस चाको
आज के दिन रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में है मुंबई ने उत्तराखंड को 725 रन से हराकर फर्स्ट क्लास में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया |फर्स्ट क्लास के इतिहास में इतने लंबी रनों की जीत कभी नहीं हुई इसके पहले 1929 _30 में न्यू साउथ वेल्स ने क्वींसलैंड को 685 रनों से हराकर कीर्तिमान बनाया था |इस रिकॉर्ड को बने लगभग 93 साल हो गए हैं रणजी ट्रॉफी का रनों से जीत का रिकॉर्ड बंगाल के नाम था जब उन्होंने उड़ीसा को१९५३ में 540 रन से हराया था| मुंबई का सबसे ज्यादा रनों की जीत का अंतर 1951 में ५३१ रन का था जब मुंबई ने होलकर को रणजी के फाइनल में हराया था |इस तरह लगभग 70 सालों का रणजी का रिकॉर्ड भी टूटा आज मध्य प्रदेश की टीम ने पंजाब को 10 विकेट से हराकर 1998 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया |मध्य प्रदेश का मैच मुंबई से होगा | एक अन्य मैच में बंगाल बहुत ही मजबूत स्थिति में है दूसरा सेमीफाइनल मैच यूपी और बंगाल के बीच खेला जाएगा मध्य प्रदेश की टीम को मेरी ओर से बधाई और शुभकामनाएं |
